-शिकायत पर प्रशासनिक टीम ने किया निरीक्षण
काशीपुर। रामनगर रोड स्थित एक कालोनी में एक व्यक्ति द्वारा अपने आवास को तोड़कर बनाये जा रहे शॉपिंग कॉम्प्लैक्स का कालोनीवासियों ने विरोध किया तथा इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से की।
जानकारी के अनुसार रामनगर रोड पर स्थित निवास नगर कालोनी में एक व्यक्ति द्वारा अपने आवास को तोड़कर वहां शॉपिंग कॉम्प्लैक्स का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका कोलोनीवासियो ने विरोध किया। शिकायत पर आज उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व सब रजिस्ट्रार सहित प्रशासनिक टीम ने मौका मुआयना किया। कालोनी वासियों ने बताया कि आवासीय कालोनी में शॉपिंग कॉम्प्लैक्स का निर्माण होने से कालोनी का माहौल बिगड़ेगा। यहां अराजक तत्वों का भी यहां आना-जाना शुरू हो जायेगा, जिसका यहां के निवासियों पर गलत प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान भाजपा नेता राम मेहरोत्रा, राकेश अग्रवाल, सचिन सिंघल, सुशील कुमार अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, अशोक शर्मा, हिमांशु अरोरा सहित कालोनी की महिलाएं मौजूद थीं।
