वृद्घ की चीख-पुकार पर जब तक परिजन पहुंचे तब तक व्रत की मौत हो चुकी थी
भीड़ को देख सांड जंगल की ओर भाग गया
परिजनों में मचा कोहराम

अनिल शर्मा
मुरादाबाद ( ठाकुरद्वारा )
अमृत विचार : क्षेत्र में आवारा सांड पर खुला पशु धड़ल्ले से घूम रहे हैं । किसानों की खेती के नुकसान के साथ-साथ आवारा पशुओं में सांडों ने ग्रामीणों पर हमला करना शुरू कर दिया है | अभी तक तेंदुआ का खौफ के लोगों में व्याप्त था | लेकिन अब इन छुट्टा पशुओं से ग्रामीण दहशत में है जिसके चलते आवारा सांड ने चारपाई पर सोते वृद्ध पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया है ।
थाना भोजपुर के गांव चांदपुर निवासी 65 वर्षीय कल्लन पुत्र बुद्धन के बेटे मोहम्मद उमर की ससुराल थाना ठाकुरद्वारा के गांव नहनूवाला मे है I .मत उम्र की सास ससुर की मौत के बाद अपनी पत्नी अमीना के साथ काफी समय से ससुराल में ही रह रहा था । मृतक अपने बेटे की ससुराल आता जाता रहता था |बीते 2 दिन पहले ही वह बेटे पुत्र वधू बच्चों से मिलने आया था | रात को खाना खाने के बाद मकान से बाहर बैठक बरांडे में प्रातः सवेरे 5:00 बजे के आसपास आवारा सांड ने सोते समय वृद्ध पर हमला बोल दिया | चीख-पुकार पर जब तक परिजन मौके पर पहुंचे तब तक वृद्ध की मौत हो चुकी थी I शोर-शराबे की आवाज अवारा सांड जंगलों की ओर भाग गया । मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया I सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई । सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची | उधर चांदपुर से भी परिवार के लोग एकत्र हो गएI परिजनों ने पीएम कराने से इंकार कर दिया | पुलिस ने पंचनामा पंचनामा भर कर कानूनी कार्यवाही की I बड़े पुत्र जाकिर पप्पू , सलमान अन्य परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल था l परिजन मृतक के शव को अपने पैत्रक गांव चांदपुर ले गए | वहीं पर सुपर्दे खाकर किया जाएगा | कोतवाली प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने पीएम कराने से इंकार कर दिया था । पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को परिजनों को सौंप दिया |
