-नगर निगम से की निजात दिलाने की मांग
काशीपुर। नगर क्षेत्र में कुत्तों व बंदरों का आतंक छाया हुआ है। कुत्ते व बंदर लोगों, खासकर महिलाओं व बच्चों को काटकर घायल कर रहे हैं, नगरवासियांे ने प्रशासन से कुत्तों व बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
मौहल्ला ओझान में चार नल वाले कुंए के पास इन दिनों एक कुत्ते ने कई लोगों को काट लिया, जिससे मौहल्लेवासियों व वहां से गुजरने वाले लोगों में दहशत है। हालत यह हो गयी है कि वह अब हाथ में डंडा लेकर चलने को मजबूर हो गये हैं। बंदर जहां एक ओर घरों में नुकसान कर रहे हैं तो बाजार में दुकानदारों का भी नुकसान कर रहे हैं। खासकर सब्जी मंडी क्षेत्र में फल बिक्रेताओं को भी परेशान कर रहे हैं। विदित हो काफी समय पहले नगर निगम द्वारा बंदरों को पकड़कर नगर की सीमा से दूर छुड़वाया गया था, जिससे लोगों को बंदरों के आतंक से कुछ समय के लिए निजात जरूर मिली थी, लेकिन कुछ दिन बाद ही सारे बंदर नगर में लौट आये और फिर से धमाचौकड़ी मचानी शुरू कर दी। इसके बाद निगम की बोर्ड मीटिंग में बंदरों व कुत्तों का बधियाकरण करने का प्रस्ताव पास किया गया लेकिन उस पर अभी तक कोई अमल हुआ सामने नहीं आया। पूरे क्षेत्र में बंदरों के साथ-साथ कुत्तों का भी आतंक छाया हुआ है लोगों ने शीघ्र ही इनके आतंक से निजात दिलाने व इनका बधियाकरण करने की मांग नगर निगम प्रशासन से की है।