आर्य समाज में धूमधाम से मनाई गई महर्षि दयानन्द सरस्वती जी जयन्ती
फोटो-3 जयंती पर हवन-पूजन करते हुए
काशीपुर। महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 200वीं जन्म जयन्ती आर्य समाज काशीपुर में धूमधाम से मनाई गई। सामूहिक रूप से देव यज्ञ हुआ, जिसे पं. अनिल शर्मा ने संपन्न कराया, तदुपरांत वक्ताओं ने महर्षि के जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में महेश कुमार धीमान, सत्यप्रकाश मिश्रा, अंजली अग्रवाल, रेखा धीमान, एडवोकेट वेद प्रकाश बाठला, एडवोकेट विपिन कुमार, डाॅ. भारत भूषण गुप्ता, टेक चन्द आर्य, हरी प्रसाद आर्य, पंकज कुमार अग्रवाल, संजय कुमार अग्रवाल, प्रमोद कुमार अग्रवाल, गर्वित अग्रवाल, मधु धीमान, मीना मिश्रा, तेजपाल सिंह, शेखर मोहन मिश्रा, दिनेश कुमार सारस्वत, अशोक कुमार सक्सेना, बीके गुप्ता समेत सभी आर्य जन उपस्थित रहे।