आर्य कन्या इंटर कालेज को समूह नृत्य में मिला पहला स्थान
रुड़की। संस्कृत अकादमी प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को वरिष्ठ वर्ग की संस्कृत प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई। इसका समापन बीएसएम इंटर कालेज रुड़की में हुआ। मुख्य अतिथि बीएसएम प्रबंधक मनोहर लाल शर्मा, प्रधानाचार्य अजय कौशिक का स्वागत कार्यक्रम संयोजक केशव दयाल ने किया। कार्यक्रम में श्र(ा हिंदू जनपद मंत्री संस्कृत भारती उत्तरांचलम ने अपनी संस्कृत भाषा के उत्थान के लिए प्रयासरत रहने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में रुड़की ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। संस्कृत नाटक में श्री मारवाड़ कन्या इंटर कॉलेज प्रथम रहा। समूह नृत्य में आर्य कन्या इंटर कालेज प्रथम, समूहगान में एसडी इन्टर कालेज की छात्राएं प्रथम, वाद-विवाद में मारवाड़ इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आशु भाषण में श्री मारवाड़ कन्या इंटर कालेज की छात्रा प्रथम रही।