आर्म रेसलिंग के खिलाड़ियों को सम्मानित किया
रुद्रपुर। चंडीगढ़ में नेशनल गेम आर्म रेसलिंग में गदरपुर के युवाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें गदरपुर वार्ड एक निवासी दीपक माथुर के पुत्र अनुराग माथुर ने गोल्ड मेडल, रितिक राजपूत ने सिल्वर, आवेद अली और उदय वर्मा ने ब्रान्ज मेडल जीते।