
काशीपुर। हेमपुर स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल ने महिलाओं के लिए कार्यरत स्वयंसेवी संस्था ‘चंदा फाउंडेशन’ के साथ मिलकर हेमपुर और उसके आसपास की घरेलू महिलाओं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। स्कूल के कम्प्यूटर विज्ञान के प्रवक्ता सनातन इस्सर ने मल्टीमीडिया मोबाइल, लैपटॉप आदि को साइबर हमले से बचाने और उसमे संग्रहीत महत्वपूर्ण जानकारियों को एक सशक्त पासवर्ड द्वारा सुरक्षित रखने के तरीके बताने के साथ ही सुरक्षित और असुरक्षित वेबसाइटो के बारे में भी सचेत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. मालिनी शर्मा ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजकल बैंक खातों को यूपीआई के माध्यम से मोबाइल द्वारा संचालित करने के कारण साइबर धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सूचना तकनीक का सीमित उपयोग करने वालों को जागरूक करना बहुत जरुरी है। अंत में रखे गए प्रश्नसत्र में महिलाओं की जिज्ञासाओं और शंकाओं का समाधान किया गया।