आरबीएसके की 18 टीमेें होम आइसोलशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों के घर जाकर हेल्थ किट उपलब्ध कराएंगी

Spread the love

रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान जिले के 1464 पोलिंग बूथों पर आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग को 54 वाहन दिए गए हैं। इनमें नौ ट्रक और 45 मिनी वाहन शामिल हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की 18 टीमेें होम आइसोलशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों के घर जाकर हेल्थ किट उपलब्ध कराएंगी।
बृहस्पतिवार को सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने पोलिंग बूथों पर कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर बैठक ली। सीएमओ ने कहा कि पोलिंग बूथों पर मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग मशीन, सैनिटाइजर, डस्टबिन, ग्लव्स आदि सभी नौ विधानसभाओं में ट्रकों के माध्यम से पहुंचाए जाएंगे। मतदान की पूर्व संध्या तक सभी बूथों पर मिनी वाहनों के माध्यम से इन्हें उपलब्ध करा दिया जाएगा। ताकि मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन हो सके।

इसके लिए अधिग्रहण किए नौ ट्रक व 45 मिनी वाहन स्वास्थ्य विभाग को मिल गए हैं। सीएमओ ने कहा कि होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित को दवाइयां देने के लिए आरबीएसके की 18 टीमें भी वाहनों के माध्यम से उनके घर पहुंचेंगी। आरबीएसके की टीम में दो डॉक्टर, एक स्टाफ नर्स और एक फार्मासिस्ट शामिल रहेंगे। वहां पर एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक, डॉ. तपन सिन्हा, पूरनमल, मो. जावेद, आमिर खान आदि मौजूद रहे। मतदान के दौरान मतदाताओ को सैनिटाइज करने के लिए आशाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी। सीएमओ ने बताया कि जांच के दौरान यदि किसी मरीज का तापमान अधिक मिलता है तो वह बूथ पर सबसे आखिर में मतदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello