काशीपुर। निर्माणाधीन आरओबी में प्रयुक्त होने वाली लोहे की प्लेट व वेल्डिंग रॉड आदि चोरी करते एक युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया गया जबकि मौके का फायदा उठाकर उसका साथी फरार हो गया। पकड़े गये युवक को पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फरार युवक की तलाश की जा रही है। देवस्थली निवासी रितुराज पुत्र राजेश कुमार के मुताबिक रामनगर रोड पर निर्माणाधीन आरओबी से संबंधित सामग्री के स्टॉक से करीब 70 किलो वजनी लोहे की प्लेट, वेल्डिंग रॉड व सरिया आदि सामान चोरी कर ई-रिक्शा में ले जा रहे दो युवकों को लोगों की मदद से गार्ड ने रंगेहाथ पकड़ लिया। इनमें से एक युवक मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। पकड़े गये युवक को पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गये युवक ने अपनी पहचान पीताम्बर सिंह पुत्र ब्रहम सिंह निवासी खड़कपुर देवीपुरा के रूप में करायी। उसके खिलाफ धारा 379/411/323 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार युवक सोनू बतायाजा रहा है जिसकी तलाश की जा रही है।