Aaj Ki Kiran

आरओबी निर्माण में देरी पर व्यापार मण्डल ने 31 दिसम्बर तक का अल्टीमेटम

Spread the love


काशीपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल ने चेतावनी दी है कि यदि रोडवेज बस स्टैण्ड के निकट रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 31 दिसम्बर 2022 तक पूरा न हुआ तो व्यापार मण्डल पदाधिकारी एवं काशीपुर का समस्त व्यापारी समाज अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठने को बाध्य होगा।
शुक्रवार देर सायं प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें कुमाऊं प्रभारी अश्वनी छाबड़ा ने कहा कि रोडवेज के निकट स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर करीब पांच साल सेआरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि इसका निर्माण दो वर्ष में पूरा होना तय हुआ था। इतना अधिक समय लगने से व्यापारी वर्ग बुरी तरह परेशान हे, उनका कारोबार चौपट है। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार को अल्टीमेटम देेते हुए कहा कि यदि 31 दिसम्बर 2022 तक निर्माण कार्य पूरा न हुआ तो व्यापार मण्डल एवं समस्त व्यापारी समाज अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेगा और इस दौरान किसी भी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि को धरना स्थल पर आने नहीं दिया जायेगा। वहीं प्रदेश मीडिया प्रभारी दिलप्रीत सिंह सेठी ने शहर में बड़ी तादाद मेें संचालित ई-रिक्शाओं से होने वाली दिक्कत पर कहा कि ई-रिक्शा भारी जाम का सबब बन रहीं हैं। ई-रिक्शा चालक किसी भी दुकान अथवा मकान के आगे अपना ई-रिक्शा यह समझकर खड़ा कर देते हैं जैसे कि वहां रिक्शा स्टैण्ड हो। ई-रिक्शा संचालन का कोई मापदण्ड नहीं है। उन्होंने इसके स्थायी समाधान की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि बाहरी क्षेत्रों से आकर यहां रिक्शा चलाने वाले लोग अपराध का पर्याय बने हैं। कई बार यात्रियों का सामान लेकर चम्पत हो जाने, लूटने व चौन स्नेचिंग की घटनाएं किसी से छिपी नहीं है। महानगर अध्यक्ष प्रभात साहनी ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग से व्यापारियांे का व्यापार प्रभावित हो रहा है। आमजन को जागरूक करने हेतु अभियान चलाने पर उन्होंने जोर दिया। इस दौरान पंकज टण्डन, अशोक छाबड़ा, अमन बाली, रोहित चावला, जगमोहन सिंह बंटी आदि भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *