Aaj Ki Kiran

आरओबी निर्माण में तेजी लाने व सर्विस रोड बनाये जाने के एसडीएम ने दिये निर्देश

Spread the love


-व्यापार मण्डल पदाधिकारियों व आरओबी निर्माणदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ की बैठक


आरओबी मैप में काम के बारे में समझाते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर
काशीपुर। आरओबी निर्माण के चलते बदहाल बाजपुर रोड दुरुस्त कर यातायात सुचारू कराये जाने के संबंध में व्यापार मण्डल द्वारा दी गई भूख हड़ताल की चेतावनी असरकारक नजर आ रही है।
आज इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने व्यापार मण्डल पदाधिकारियों एवं आरओबी निर्माणदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ बैठक कर निर्माण कार्य में तेजी लाने और सर्विस रोड बनाये जाने को निर्देशित किया। उपजिलाधिकारी ने मौके का निरीक्षण भी किया। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल की काशीपुर इकाई के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा था कि बाजपुर रोड पर सर्विस रोड का निर्माण अतिशीघ्र कराया जाये अन्यथा पीड़ित व्यापारी बंधुओं की आवाज बुलंद करते हुए व्यापार मंडल की काशीपुर इकाई आंदोलन का बिगुल बजाने और भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होगी। यदि मजबूरन ऐसा करना पड़ा तो इसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय नगर प्रशासन एवं आरओबी निर्माणदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर/कॉन्ट्रैक्टर की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *