
काशीपुर। रोडवेज बस स्टैण्ड के निकट निर्माणाधीन आरओबी छह वर्ष बाद भी पूरा न होने पर जसपुर विधायक आज यहां विधायक आवास पर अपने समर्थकों के साथ धरना देने पहंुचे।
काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा द्वारा दी गई तारीख पर आरओबी का निर्माण न होने पर जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान आज पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा के निवास पर धरना देने पहुंचे थे, लेकिन चाय-पानी पीकर बिना किसी निष्कर्ष के वापिस लौटकर एसपी काशीपुर अभय सिंह को ठेकेदार दीपक बिल्डर्स के खिलाफ तहरीर देकर चले गये। बता दें कि विगत 6 वर्षों से बाजपुर रोड पर बन रहे आरओबी के निर्माण की कई बार तारीखें दी गईं, लेकिन वह पूर्ण न हो सका। अंतिम बार पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा था कि 15 दिसंबर को आरओबी का निर्माण पूरा हो जायेगा। जिस पर तब प्रतिक्रिया देते हुए जसपुर के विधायक आदेश चौहान ने कहा था कि यदि 15 दिसंबर को आरओबी का निर्माण हो गया तो वे विधायक चीमा को बुके देकर आयेंगे और यदि निर्माण पूरा नहीं हुआ तो वे 16 दिसम्बर को उनके निवास पर धरना देंगे। यहां विधायक त्रिलोक सिंह चीमा भी मौजूद थे।