Aaj Ki Kiran

आरओबी का निर्माण शीघ्र पूरा करने को केडीएफ ने लिखा पत्र

Spread the love


काशीपुर। रोडवेज के निकट स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन आरओबी की अनदेखी के चलते काशीपुर डेवलपमेंट फोरम ;केडीएफद्ध ने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तराखण्ड को पत्र प्रेषित किया है।
पत्र में केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई ने कहा है कि उक्त फ्लाईओवर के विषय में प्रमुख सचिव उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिये गये निर्णयों पर अभी तक प्रभावी रूप से कार्य नहीं हुआ, जिस कारण जो काम अक्टूबर में पूर्ण हो जाना चाहिए था अभी तक अधूरा पड़ा है। लापरवाही के चलते इस आरओबी का निर्माण होते हुए पांच वर्ष का समय हो गया है। व्यापारियों का व्यापार चौपट है। राहगीर बुरी तरह परेशान हैं। पत्र मंे कहा गया कि बाजपुर रोड पर अभी 25 प्रतिशत काम बकाया है, जिसमें और तेजी लाने की आवश्यकता है। सर्विस रोड एक साइड की बननी है तथा दूसरी साइड की ठीक होनी है। नाले पर कुछ जगह सिलेव न होने से दुर्घटना का भय बना है। बिजली केबल के कारण रोड बहुत संकरी हो गयी है। केडीएफ के प्रयासों से अंडरग्राउंड केबल डालने का प्रस्ताव भेजा गया था वह काम भी शीघ्र किया जाये। साइड रोड व री वॉल के बीच में कर्व स्टोन इस तरह लगाये जायें कि रोड की चौड़ाई प्रभावित न हो। पुल के नीचे का हिस्सा क्लीन कर इंटरलॉक टाइल्स भी शीघ्र लगवाई जायें। फ्लाईओवर पर व उसके नीचे पर्याप्त लाइटें लगाई जाने सहित अन्य मांगों को पत्र में रखा गया है तथा शीघ्र ही फ्लाईओवर का कार्य पूर्ण कराने की मांग की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *