काशीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रूपी गंगा का उद्गम स्थल एवं डॉक्टर हेडगेवार जी तथा श्री गुरु जी की कर्म भूमि नागपुर में प्रत्येक कार्यकर्ता का एक सपना होता है कि वह संघ के कार्यकर्ता के नाते सबसे कठिन प्रशिक्षण तृतीय वर्ष में जाकर 25 दिन साधना कर सके। इसी निम्मित अपने जिले से पाँच कार्यकर्ता इस साधना हेतु आज प्रातकाल दिल्ली वाली ट्रेन से दिल्ली को और दिल्ली से नागपुर तपोस्थली नागपुर को रवाना हुए।