काशीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 6 प्रमुख उत्सवों में से एक प्रमुख उत्सव विजय दशमी उत्सव बड़े उत्साह और हर्ष उल्लास से मनाया गया। विजय दशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना डॉ. केशव राम बलिराम हेडगेवार ने सन 1925 में की थी। यह संगठन आज देश का नहीं अपितु विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक संस्कृत संगठन है।
संघ में प्रेवेश के लिए सदस्यता की कोई जटिल प्रतिक्रिया नहीं है। यदि आप भारत को अपनी मातृभूमि पितृभूमि और पुण्यभूमि मानते हैं तथा भारतीय संस्कृति में आस्था रखते हैं, तो शाखा के समय निसंकोच संघ स्थान पर जहां शाखा लगती है चले जाइए और वहां के अनुशासन एवं निर्देशों का पालन करते हुए शाखा के कार्यक्रमों में भाग लीजिए, फिर भी जिन्हें कोई शंका हो वहां विद्यमान वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से उस संबंध में पूछ सकते हैं अथवा कुछ दिन दूर से शांतिपूर्वक वहां की गतिविधियों का अवलोकन कर सकते हैं। काशीपुर महानगर के प्रचार प्रमुख अकाश गर्ग ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विजयदशमी महोत्सव काशीपुर की सभी शाखा स्थलों पर मनाया गया। काशीपुर की शिवाजी शाखा पर जोकि काशीपुर के गोविंद बल्लभ पंत पार्क में लगती है, के उत्सव में मुख्य वक्ता के रूप में कृष्ण कुमार का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ। उत्सव की अध्यक्षता चिम्मन लाल ने की। उत्सव में अजय अग्रवाल, महेश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, अमित मित्तल, ईश्वर गुप्ता, संजय शर्मा, लवेंद्र यादव, राजीव अरोरा, गंधार अग्रवाल, गुरविंदर सिंह चंडोक, महेश चंद शर्मा, सुदर्शन यादव, इशांक सेतिया, अमित अग्रवाल, मंगल, राहुल कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।