ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )। ठाकुरद्वारा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली का धंधा चलने की सूचना पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक वर्मा के सामने आया । इस दौरान थाना क्षेत्र के गांव फरीद नगर निवासी एक ग्रामीण ने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी बे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मोहम्मद असलम से कहा कि एक महिला कर्मचारी का भाई उसका आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 2500 रुपए की मांग कर रहा है । रुपए न देने पर टालमटोल की जा रही है यह रुपए सीएमओ को देने के नाम पर वसूली की जा रही है । यह सुनते ही उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जानवर का आयुष्मान कार्ड तत्काल निकलवा कर दिलवाया I आरोपी महिला कर्मचारी उसके भाई को कार्यालय में तालाब कर भविष्य में इस तरह की शिकायत मिलने पर जेल भेजने की चेतावनी दी गई साथ ही चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि महिला कर्मचारी को दिए गए सरकारी आवास को भी खाली कराया जाए I