मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी आइरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से सगाई कर ली है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नुपुर उन्हें रोमांटिक अंदाज में प्रपोज करते नजर आ रहे हैं और आइरा ने उन्हें जवाब में हां कहा। आइरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसको उनकी लाइफ का सबसे स्पेशल वीडियो कहा जा सकता है।
इस वीडियो में उनके बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे किसी स्पोर्ट इवेंट में अपना गेम छोड़ कर भागकर आते हैं और आइरा के सामने घुटनों पर बैठ जाते हैं। नुपुर घुटनों के बल बैठकर आइरा के सामने एक रिंग का बॉक्स खोलते हैं और उन्हें प्रपोज करते हैं। आइरा सबके सामने माइक पर ही हां कहती हैं, तो नुपुर उन्हें अंगूठी पहना देते हैं। इसके बाद दोनों किस करते हैं। आइरा और नुपुर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स के साथ ही साथ सेलेब्स भी पसंद कर रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए आइरा ने लिखा, श्पोपाई-उसने हां कह दिया। आइरारू हे, मैंने हां कहा। एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने वीडियो पर रिएक्शन करते हुए लिखा, यह सबसे प्यारी चीज है, जिसे मैंने देखा है। उफ्फ /नूपुरऋशिखरे इतना फिल्मी उफ्फ। रिया चक्रवर्ती ने कमेंट किया, श्बधाई हो आप लोगों कोश् रोहमन शॉल ने लिखा बधाई हो आपको। कृष्णा श्रॉफ ने कमेंट लिखा श्क्यूटेस्ट थिंग एवर, बधाई हो बेबी गर्ल। इसके अलावा सारा तेंदुलकर, आरजे आलोक, हुमा कुरैशी, सिद्धार्थ मेनन और हेजल कीच ने भी वीडियो पर कमेंट किया है। उल्लेखनीय है कि आइरा और नुपुर शिखरे काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में आइरा के बर्थडे पर आमिर के पूरे परिवार के साथ नुपुर भी मौजूद थे।