काशीपुर। लखनदास गुरूस्वामी दयानंद ने आज तमाम लोगों के साथ कोतवाली पहंुचकर पुलिस को तहरीर सौंपते हुए बताया कि वह श्मशान रोड स्थित प्राचीन श्री गंगेबाबा मंदिर के उपप्रबंधक तथा उदासीन बड़ा अखाड़ा के सदस्य हैं। जबकि श्री सतनाम दास गंगेबाबा मंदिर के प्रबंधक हैं। तहरीर में कहा गया है कि श्री गंगे बाबा मंदिर में कुछ असामाजिक तत्व नशा कर मंदिर में न सिर्फ हंगामा करते हुए बल्कि मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के प्रयास में लगे रहते हैं तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। उक्त असामाजिक तत्वों से जान का खतरा बताते हुए लखनदास गुरूस्वामी दयानंद ने पुलिस से कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।