
काशीपुर। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर आबादी क्षेत्र में खनन लदे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है। ग्राम ढकिया के वाशिंदे सोमवार को उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह से मिले। उन्होंने कहा कि उनके गांव जुड़का नम्बर दो का रास्ता आबादी क्षेत्र से होकर जाता है। खनन क्षेत्र नैनीताल जिले की सीमा से लगा हुआ है। वहां दो स्टोन क्रेशर से ओवरलोड वाहन आबादी वाले क्षेत्र से होकर गुजरते हैं। गांव के रास्ते में आंगनबाड़ी केन्द्र और स्कूल भी है। आरोप है कि स्टोन क्रेशर स्वामी दबंग किस्म के हैं। यदि उन्हें समझाने का प्रयास किया जाता है तो वह मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व प्रधान होशियार सिंह, गौरव, चमन सिंह, प्रताप सिंह, जितेन्द्र, चरनजीत, गोपी, सूरज प्रकाश थे।