काशीपुर ठाकुरद्वारा मार्ग पर वाहनों की चेकिंग 15 लीटर शराब के साथ एक दबोचा
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त महोदय के आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी मुरादाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी मुरादाबाद के पर्यवेक्षण में आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जनपद मुरादाबाद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध निरंतर रूप से प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत दिनांक 15 जनवरी को देर शाम आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना ठाकुरद्वारा के अंतर्गत राजूपुर कला, शरीफनगर, सन्यासीवाला गांवों के संदिग्ध ठिकानों पर औचक छापेमारी की गई। राजुपुर कला से लगभग 15 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्ता को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। अंतर्राज्जीय शराब की तस्करी पर अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत ठाकुरद्वारा-काशीपुर राजमार्ग स्थित उत्तराखंड की अंतर्राज्जीय सीमा पर, थाना भगतपुर स्थित नेफा पुलिस चौकी पर व मुरादाबाद- रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मूढ़ापांडे टोल प्लाजा पर बैरीकेडिंग लगाकर आने जाने वाले वाहनों की निरंतर रूप से सघन तलाशी करवाई जा रही है। इस प्रकार की निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी तथा अवैध मदिरा के धंधे में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्रवर्तन टीम में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, शिखर श्रीवास्तव, सिद्धार्थ विक्रम सिंह, अजय सिंह (प्रवर्तन), प्रशिक्षु आबकारी निरीक्षक मानवेंद्र विक्रम सिंह , सुमित यादव, दीपक कुमार व आबकारी हमराह तथा कोतवाली ठाकुरद्वारा उपनिरीक्षक दिनेश कुमार उपाध्याय मय पुलिस बल सम्मिलित रहे।