
काशीपुर। आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चला रख है। इसी क्रम में टीम ने जंगल में चलाई जा रही शराब बना रही छह भट्टियों को तोड़कर 8000 किलोग्राम लहन नष्ट किया और 120 लीटर तैयार कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरणों को जब्त किये। आबकारी आयुक्त के निर्देशन पर आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में आबकारी टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापामार अभियान चलाकर ग्राम बरखेड़ी और खाईखेड़ा क्षेत्र में शराब बनाती छह भट्टियों एवं 8000 किलोग्राम लहन को नष्ट कर दिया तथा मौके पर मौजूद शराब बनाने के उपकरण और ट्यूब में भरी 120 लीटर तैयार कच्ची शराब जब्त कर ली। आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह ने बताया कि कच्ची शराब के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के अतिरिक्त आबकारी निरीक्षक परिवर्तन विभाग कुमाऊं मंडल साहिबा इकबाल, आशीष सिद्दीकी, हरिओम राणा, महेश लोहनी, कृष्णा चंद्र व संजीव कुमार मौजूद रहे।