आबकारी टीम ने तोड़ी दो शराब भट्टिया, हजारों किलोग्राम लहन नष्ट किया

काशीपुर। आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो धधकती हुई भट्टियों को नष्ट कर हजारों किलोग्राम लहन नष्ट किया है तथा 150 लीटर तैयारी कच्ची शराब भी बरामद की।
आबकारी आयुक्त के आदेश पर संयुक्त आबकारी आयुक्त, कुमाऊं मण्डल हल्द्वानी तथा जिला आबकारी अधिकारी उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए अपराध निरोधक क्षेत्र-3 काशीपुर की टीम ने ग्राम खाईखेड़ा और कटैया क्षेत्र में संचालित दो अवैध शराब की भट्यिों को नष्ट किया। इस दौरान 6 हजार किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। इस दौरान टीम ने करीब 150 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। मामले में आवकारी विभाग की धारा 60 के तहत कुल तीन अभियोग पंजीकृत किये गये। यह कार्यवाही आबकारी निरीक्षक दिवाकर चौधरी के नेतृत्व में की गई, जिसमें उप आबकारी निरीक्षक मौहम्मद आसीस सिद्दीकी, प्रधान आबकारी सिपाही कैलाश भट्ट, आबकारी सिपाही कृष्णा चन्द्र, सुमन आर्य व अंजलि गोंसाई मौजूद रहे। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि कच्ची शराब के खिलाफ कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
