-हजारांे लीटर लाहन नष्ट कर शराब बनाने के उपकरण कब्जे में मिले

काशीपुर। जिला आबकारी अधिकारी के आदेशानुसार आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह कच्ची शराब के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं। बीते रोज आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने जंगल में धधक रही चार भट्टियों को नष्ट किया गया। बीती 17 मई को भी विभाग की टीम ने छह भट्टियों को तोड़ने हुए वहां से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बरामद कर लहन को नष्ट किया था।
टीम ने छापामार अभियान चलाते हुए खाईखेड़ा, बरखेड़ी के जंगलों में धधक रही चार भट्टियों को तोड़ते हुए करीब 7800 किलोग्राम लहन को नष्ट कर दिया तथा मौके पर मौजूद शराब बनाने के उपकरण और ट्यूब में भरी 95 लीटर कच्ची शराब को जब्त किया। आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ चलाया
जा रहा अभियान जारी है। टीम में आबकारी निरीक्षक काशीपुर सोनू सिंह व बाजपुर मोहन सिंह, कृष्ण चन्द, संजीव कुमार, धर्म सिंह व आबकारी सिपाही शामिल रहे।