काशीपुर। श्रद्वा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को फांसी देने की मांग करते हुए उत्तरंाचल मुस्लिम यूथ मोर्चा द्वारा राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में डा. एमए राहुल, मुस्तकीम सलमानी, कमर अब्बास, मौ. नूर, हाफिज कामिल, सज्जाद अंसारी, रजा अली खान, तौसीफ, साहिब सकलैनी, नब्बू, शादाब व नन्हू आदि थे।