काशीपुर ।आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज यहां कैंडल मार्च निकालकर गत दिवस हुई एक विमान दुर्घटना में मारे गए देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत तथा अन्य सैनिकों को श्रद्धांजलि व्यक्त की ।आप कार्यकर्ताओं का नेतृत्व पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने किया ।कैंडल मार्च नगर निगम प्रांगण से शुरू हुआ और मुख्य चौराहे पर पहुंचकर महाराणा प्रताप जीकी प्रतिमा के समक्ष देश के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कैंडल मार्च में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला जिला उपाध्यक्ष अभिताभ सक्सेना साधु सिंह एडवोकेट महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गीता रावत उपाध्यक्ष पूजा अरोरा महानगर अध्यक्ष मनोज कोशिक महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष ऊषा खोकर मधुबाला सचदेवा रजनी चौहान विनोद सिंह नेगी अमित सक्सेना लकी माहेश्वरी आरेंद्र वर्मा रजनी पाल प्रवीण कुमार शहजाद राय अजय वीर यादव अशोक कुमार गौरव दहिया हर्ष कक्कड़ शिवम चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।