आपस में भिड़े खानाबदोश लोग, रोड पर अफरा-तफरी मची
काशीपुर। बाजपुर रोड पर प्रिया मॉल के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग के आसपास रह रहे खनाबदोश लोगों द्वारा हर रोज किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा कर अराजकता का माहौल तैयार किया जा रहा है, जिससे वहां से गुजर रहे राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है।
बीती देर शाम भी रेलवे क्रॉसिंग के पास करीब एक खानाबदोश लोग आपस मे भिड़ गए। वहां से निकल रहे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। दिन हो या रात उक्त लोग एमपी चौक से रेलवे क्रॉसिंग पर काफी संख्या में खुलेआम शराब पीते हैं। हालांकि पुलिस ने विगत वर्षों में कई बार उक्त लोगों को यहां से खदेड़ दिया था लेकिन उसके बाद फिर कुछ समय बाद कुछ लोग आ गये और तब से यहीं पर डटे हैं तथा आए दिन रेलवे क्रॉसिंग के इर्द-गिर्द शराब पीकर जमकर उधम मचाते हैं।