काशीपुर। आॅपरेशन क्रैकडाउन के तहत कार्यवाही करती पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान आॅपरेशन क्रैकडाउन, एनबीडब्ल्यू व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस ने धारा 138 एन आई एक्ट के वारंटी गुरदेव सिंह पुत्र ठाकुर सिंह निवासी ग्राम ढकिया नंबर 3 कुंडेश्वरी तथा धारा 60 आबकारी एक्ट के आरोपी जितेंद्र सिंह पुत्र शिवचरण निवासी ग्राम कुंडेश्वरी और जसवंत सिंह पुत्र निहाल सिंह निवासी ग्राम रमपुरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चैकी प्रभारी कुंडेश्वरी सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल कुलदीप कुमार, मुकेश कुमार, दीवान गिरी शामिल थे।