अनिल शर्मा
,ठाकुरद्वारा (मुरादावाद )। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज जटपुरा उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन का विद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया l प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षक द्वारा विद्यालय आपदा प्रबंधन योजना की आवश्यकता, उद्देश्य और लक्ष्य को विस्तार से बताया गया तथा जागरूकता पैदा करने हेतु विद्यालय समिति की गोष्ठी का आयोजन करते हुए आपदा की पहचान और सुरक्षा किस प्रकार की जाए ,और इस प्रशिक्षण को जन-जन तक पहुंचाया जाए ,ताकि विद्यालय के अलावा अन्य समाज में गांव में इस तरह की आपदा होने पर कैसे निपटा जाए पर प्रशिक्षण दिया गया l प्रशिक्षक द्वारा चित्रों के माध्यम से छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन के उपायों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया तथा छात्र छात्राओं को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षण हेतु दी गई पुस्तिका को भी वितरित किया गया l छात्र छात्राओं को चित्रों, आदि के माध्यम द्वारा विस्तार से समझाया गया, प्रशिक्षक द्वारा कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया l
प्रशिक्षण के अंत में छात्र छात्राओं को आपदा संबंधी पोस्टर भी बनाने को दिए गए ,जिसे विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बना कर प्रदर्शन किया तथा प्रशिक्षक को छात्र-छात्राओं के अलावा विद्यालय स्टाफ ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर प्रशिक्षण टीम के अतिरिक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रीतम सिंह, सोनू मिश्रा, स्वाति रस्तोगी, ताहिर हुसैन, शशिकांत सिंह, मनीत कुमार ,भगत सिंह ,धीरजलाल उपस्थित रहे l