Aaj Ki Kiran

आने वाले विधानसभा चुनाव में नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु आबकारी विभाग द्वारा लगातार छापा अभियान जारी

Spread the love

20 लीटर अवैध शराब बरामद

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त महोदय के आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी मुरादाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी मुरादाबाद के पर्यवेक्षण में विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जनपद मुरादाबाद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध निरंतर रूप से प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत दिनांक 21.01.2022 को आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना ठाकुरद्वारा के अंतर्गत ग्राम सुल्तानपुर दोस्त में छापेमारी करते हुए अभियुक्त दीपक चंद्र पुत्र ओमप्रकाश सक्सेना के घर से लगभग 20 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। अंतर्राज्जीय शराब की तस्करी पर अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत उत्तराखंड की अंतर्राज्जीय सीमा पर थाना भगतपुर स्थित नेफा पुलिस चौकी पर व मुरादाबाद- रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मूढ़ापांडे टोल प्लाजा पर संदिग्ध वाहनों की सघन तलाशी ली गई। प्रवर्तन टीम में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, सिद्धार्थ विक्रम सिंह, अजय सिंह (प्रवर्तन), प्रशिक्षु आबकारी निरीक्षक व आबकारी हमराह तथा कोतवाली ठाकुरद्वारा पुलिस उपनिरीक्षक दीपक कुमार मय पुलिस बल सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *