
काशीपुर। आधा दर्जन युवकों ने एक युवक के घर में घुसकर लोहे की रॉड से हमला कर जमकर मारा पीटा। हमलावर युवक अपनी एक बाइक व एक स्कूटी घटना स्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से बाइक व स्कूटी को अपने कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार पुराना आवास विकास निवासी हर्षित सक्सेना अपने घर में बैठा था कि अचानक आधा दर्जन बदमाश घर में घुस आए तथा बदमाशों ने हर्षित सक्सेना को लोहे की रॉड से मारा पीटा जिससे उसकी नाक की हड्डी टूट गई। घायल हर्षित सक्सेना को उसके परिजनों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया तथा घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल हर्षित सक्सेना के भाई की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। उधर घायल हर्षित सक्सेना के भाई द्वारा पुलिस को घटना की तहरीर दी गई है।