आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर किया हमला, महिला घायल

Spread the love


काशीपुर। एक व्यक्ति ने आधा दर्जन लोगों पर घर में घुसकर मारपीट कर उसकी पत्नी को घायल करने का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी है।
जानकारी के अनुसार कुण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर गोविन्दपुर निवासी चंचल सिंह पुत्र भगत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 16 फरवरी की शाम करीब 6 बजे वह अपने घर पर था। इस बीच गांव के ही बहादुर सिंह, प्रीतम सिंह, गुरचरन सिंह पुत्रगण महेन्द्र सिंह, सरजीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह व हरदीप सिंह, हरप्रीत सिंह पुत्रगण बहादुर सिंह लाठी डंडे व गंडासी लेकर उसके घर में घुस आये तथा गालियां देते हुए कहा कि तूने मेरे खेत में पेड़ कैसे लगाये। आज तुझे व तेरे परिवार को जान से मार डालंेगे। इतना कहते ही इन लोगों ने चंचल व उसकी पत्नी पर लाठी-डंडों व गंडासी से वार करना शुरू कर दिया। शोर होने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गये जिन्होंने उसे बचाया। चंचल ने बताया कि जाते-जाते वे उसे जान से मारने की धमकी दे गये हैं।मारपीट में उसकी पत्नी को गंभीर चोटें आयी हैं। उसने बताया कि पत्नी के उपचार के चलते वह रिपोर्ट लिखने नहीं आ सका था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के विरू( मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello