Aaj Ki Kiran

आदि पब्लिक स्कूल में मनाया गया ” विश्व पृथ्वी दिवस”

Spread the love

अनिल शर्मा

ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )

प्रत्येक वर्ष 22अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य पृथ्वी की संरक्षण और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए विश्व पृथ्वी दिवस आयोजित किया जाता है।
जिसके जरिए लोग जागरूक होकर धरती का सम्मान करे, और पृथ्वी पर पर्यावरण और पारिस्थितिक तंत्र बनाए रखने में अपना योगदान दे।
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए ‘ आदि पब्लिक स्कूल रघुनाथपुर ( चमरपुरा) ठाकुरद्वारा में विश्व पृथ्वी दिवस बड़े जोर – शोर से छात्रों और शिक्षकों के द्वारा मनाया गया।
जिसमे सभी छात्र / छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। जिसमे छात्रों की सहायता उनके कक्षाध्यपको ने की।
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आदि पब्लिक स्कूल में छात्र/ छात्राओं के द्वारा विभिन्न क्रियाकलाप किए गए। जिनमे चार्ट बनाना, वृक्षारोपण , पर्यावरण संबंधी प्रश्नोत्तरी आदि शामिल है।
शिक्षकों द्वारा छात्रों को ” विश्व पृथ्वी दिवस” से अवगत कराया गया।
इस मौके पर विद्यायल के मुख्य प्रबंधक – श्री शिवकुमार चौहान, एच. आर. – श्री जोगेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य – श्री राजू पधान, मुख्य अतिथि के रूप में – श्री अभयवीर सिंह व शिक्षक – कोऑर्डिनेटर- साक्षी सिंह, ब्रजपाल सिंह, उदित कुमार, शर्मेंद्र, मेहजबी नाज़, पूजा चौहान, सरिता पांडेय, स्वाति विश्नोई, दीक्षा मेहरा, स्वाति सिंह, अंजू, रेनू आदि व अन्य उपस्थित थे
जिन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *