आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में पुत्रवधू सहित पांच पर मुकदमा दर्ज

Spread the love


काशीपुर। कोर्ट के आदेश का पालन करती पुलिस ने बेटे को आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में पुत्रवधू समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मौहल्ला पक्काकोट निवासी कुसुम चौहान ने अपने अधिवक्ता संजीव आकाश के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर कहा था कि उसके पुत्र नितिन चौहान का विवाह 18 अक्टूबर 2013 को आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी अर्चना उर्फ पिंकी पुत्री बच्चा लाल के साथ हुआ था। उसके दो बच्चे हैं। एक पेपर मिल में काम करने वाला युवक उसके मकान में किराये पर रहता था। नितिन ने अपनी पत्नी को दो बार किराएदार के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। विवाद के चलते उसकी पुत्रवधू उसके साथ मारपीट करने लगी। उसने आशंका जताई कि पत्नी अपने प्रेमी और मायकेवालों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर सकती है। एक मार्च, 2022 को उसने अपनी बहन को वीडियोकॉल कर बताया कि पत्नी और ससुरालियों से त्रस्त होकर उसने जहर पी लिया है। उसकी मौत के जिम्मेदार पत्नी व ससुराल पक्ष के लोग हैं। कुसुम का कहना है कि बेटे की मौत के बाद कार्यवाही के लिए उसने पुलिस अधिकारियों को शिकायत भेजी लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी। प्रार्थनापत्र पर कोर्ट ने कोतवाली पुलिस को सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश पर पालन करती पुलिस ने आरोपी पुत्रवधू अर्चना उर्फ पिंकी पुत्री बच्चा लाल, चन्दा पत्नी चन्द्रभान, बेबी पत्नी नामालूम तथा मनीष व चन्द्रभान के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello