Aaj Ki Kiran

आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में चार पर केस

Spread the love


काशीपुर। आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। कचनालगाजी निवासी मौहम्मद कमरूल पुत्र खलील अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका छोटा भाई फिरोज आलम उर्फ मोनू महुआखेड़ा गंज स्थित एक फैक्ट्री में स्टोर मैनेजर था। उसके साथ मनीष, सत्येन्द्र व अरविंद वर्मा भी कार्य करते थे। कमरूल के मुताबिक बीती 10 नवम्बर की रात फिरोज ने उसे बताया कि कम्पनी के 2,24,000 रूपये उस पर निकालते हुए अरविंद वर्मा उसे टाॅर्चर कर रहा है। साथ ही मनीष व सत्येन्द्र भी उसे परेशान कर रहे हैं। फिरोज का कहना था कि सत्येन्द्र व मनीष द्वारा उसके साथ जबरन अप्राकृतिक कृत्य कर वीडिया बनाई और उसे वायरल करने की धमकी देकर मुझसे पैसे ऐठनें लगे और कम्पनी के गल्ले से पैसे निकालकर धमकाने लगे। इनके द्वारा ऐसा करने से कम्पनी का पैसा कम हो गया। तहरीर में कमरूल ने कहा कि 22 नवम्बर को फिरोज घर से अचानक कहीं चला गया। काफी तलाश के बाद उसका कोई पता नहीं चला। सोमवार 20 दिसम्बर को उसका शव ढकिया गुलाबो रोड के पास कुठरिया में लटका मिला। इस बीच कम्पनी कर्मचारियों द्वारा रकम के लिए दबाब बनाने पर 13 दिसम्बर को 1 लाख रूपये का चैक उन्हें दिया गया। जिसका भुगतान भी हो गया।  उक्त प्रकरण में सुनील भाकुनी नामक युवक भी शामिल था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अरविंद शर्मा, सत्येन्द्र, मनीष व सुनील भाकुनी के विरू( धारा 306 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *