आत्मरक्षा शिविर के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्राएं सम्मानित
रुड़की। इनर व्हील क्लब रुड़की की ओर से आर्य कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित 15 दिवसीय आत्मरक्षा शिविर के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का सम्मान किया गया। क्लब की अध्यक्ष डा. रमा भार्गव ने कहा कि इस शिविर से छात्राएं तन व मन दोनों से सशक्त हुई हैं। इससे उनका आत्म विश्वास भी बढ़ गया है। बताया कि शिविर में 325 छात्राओं ने भाग लिया।