आतिशबाजी की दुकानें लगाए जाने हेतु एसडीएम ने ली बैठक

फायर सर्विस, नगर निगम व व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक करते एसडीएम
काशीपुर। दीपावली त्यौहार पर आतिशबाजी की दुकानें लगाए जाने के लिए एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने फायर सर्विस, नगर निगम व व्यापार मंडल की बैठक ली। बैठक में व्यापार मंडल ने चैती मेला मैदान में आतिशबाजी की दुकानें लगाने का सुझाव दिया।
एसडीएम ने कहा कि सभी दुकानदार शासन व डीएम द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन करेंगे। उन्होंने अग्निशमन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि आतिशबाजी की दुकानों के क्षेत्र में अग्निशमन वाहनों की तैनाती व मॉकड्रिल के माध्यम से वाहनों का आवागमन सुनिश्चित कर लिया जाए। दुकानें लगाने के लिए संबंधित विभागों की अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। बिना अनुमति के किसी भी स्थान पर पटाखे नहीं बेचे जाएंगे। उल्लेखनीय है कि 80 के दशक तक आतिशबाजी की दुकानें मुख्य बाजार में बूरा बताशा गली के मोड़ पर लगती थीं। 90 के दशक में ये दुकानें नगरपालिका व एनडीटी मार्केट में लगीं। वहां भयानक हादसे के बाद इस हेतु रामलीला मैदान का चयन किया गया और वहां आतिशबाजी का बाजार सजा। आबादी के चलते वहां से पटाखा बाजार हटाया गया और इसके बाद उदयराज फील्ड में पटाखा बाजार लगाया जाने लगा। हर बार की तरह इस बार भी पटाखा बाजार के संबंध में बैठक हुई, जिसमें व्यापार मंडल द्वारा चैती मैदान में पटाखा बाजार लगाये जाने का सुझाव दिया गया है, देखते हैं सोमवार को इस मामले में क्या निर्णय होता है।