आतंकवादियों पर हो सख्त कार्यवाही, धर्मयात्रा महासंघ ने ज्ञापन दिया

काशीपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले की घोर भर्त्सना करते हुए धर्मयात्रा महासंघ ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंप कर मांग उठाई कि अपने देश के सुरक्षा बलों को इन आतंकवादियों से निपटने के लिए पूरे अधिकार दिए जाएं ताकि बिना समय गंवाए आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। देश की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ाई जाए। मांग उठाई कि इस आतंकी हमले में जिन पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई है उनके परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। साथ ही इस दुस्साहसिक कृत्य को अंजाम देने वाले आतंकियों और उन्हें सहयोग करने वालों को कतई बख्शा न जाए। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, सुभाष चंद्र शर्मा, योगेश बिश्नोई, गुरविंदर सिंह चंडोक, ओपी सिंह, क्षितिज अग्रवाल, चुनमुन अग्रवाल, किशन सिंह बिष्ट, अनिल सहरावत, मदन मोहन गोले, नितिन शर्मा, रविंद्र कुमार, विवेक शर्मा, नरेंद्र सिंह एडवोकेट, संजय कांबोज, भगवती प्रसाद, प्रदीप अग्रवाल, राघवेंद्र नागर व पुष्कर बिष्ट आदि थे।
