काशीपुर। एक फल व सब्जी बिक्रेता ने पुलिस में तहरीर देकर एक आढ़ती पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
मौहल्ला बांसफोड़ान निवासी अब्दुल माजिद पुत्र रमजानी ने कुण्डा थाना पुलिस में तहरीर देकर बताया कि वह फल सब्जी बेचकर अपना परिवार पालता है। शनिवार सुबह वह फल मण्डी से फल लेने गया था। वहां मौजूद मदर कालौनी निवासी आढ़ती ने उसके साथ मारपीट व गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी। माजिद ने किसी अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई। पुलिस ने तहरीर रिसीव कर जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।
