17 वर्षीय आरोपित इंटर का है छात्र,छूटी परीक्षा
कानपुर । पनकी क्षेत्र में बिजली मैकेनिक की बेटी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने तीन माह बाद जिन लुटेरों को पकड़ा है वो सभी नाबालिग हैं, कोई आठवीं तो कोई 12वीं का छात्र है।
पनकी में रहने वाले बिजली मैकेनिक की बेटी खुशबू से 26 मार्च को मोबाइल लूट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें बाइक सवार तीन लुटेरे पर्स लूटने में उसे घसीटते नजर आ रहे हैं। तीन माह बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के 72 घंटे के भीतर लुटेरों की पहचान करके गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए आरोपितों में चार नाबालिग और दो बालिग हैं। रवि कश्यप निवासी रसूलाबाद कानपुर देहात और रहमान उर्फ लाला निवासी कांशीराम कालोनी ही बालिग हैं। जबकि नाबालिग आरोपित आठवीं और 12वीं के छात्र हैं।
गिरफ्तार आरोपितों में से चार की उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच है। सभी आठवीं से 12वीं कक्षा के छात्र हैं। आरोपितों ने बताया, लूट में मिलने वाले माल से अपने शौक पूरे करते थे। शौक पूरा करने के चक्कर में वह कर्जदार भी हो चुके हैं, इसीलिए लगातार वारदातें कर रहे थे। उनके खास शौक ब्रांडेड कपड़े और जूते पहनना,बड़े रेस्टोरेंट में खाना है।एडिशनल डीसीपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया, एक 17 वर्षीय आरोपित इंटर का छात्र है। बुधवार को उसकी बोर्ड की परीक्षा थी। मंगलवार देर रात इन्हें एक साथ पकड़ा गया था, लेकिन तब उसने परीक्षा के बारे में जानकारी नहीं दी।