आज डेढ़ बजे मुख्यमंत्री का रोड-शो, तैयारियां पूरी
काशीपुर/बाजपुर/खटीमा। निकाय चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो और जनसभा कर रहे हैं। रविवार को दोपहर 1.30 वे काशीपुर पहुंचेंगे। वह किला बाजार से महाराणा प्रताप चौक तक रोड शो करेंगे। इसके बाद सैनिक कॉलोनी वार्ड नंबर एक में कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास एक जनसभा को संबोधित करेंगे प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, चुनाव संयोजक आशीष गुप्ता, प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया आदि भी मौजूद रहे। इधर, एसपी अभय सिंह ने बताया कि मोहल्ला किला से महाराणा प्रताप चौक तक रोड शो करेंगे।
मुख्यमंत्री स्टेडियम में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे, वहां से वाया कार मानपुर रोड, पॉलीटेक्निक व बड़े गुरुद्वारा से होते हुए मोहल्ला किला कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। उसके बाद वहां से सैनिक कॉलोनी स्थित कृष्ण पब्लिक स्कूल के पास जनसभा स्थल कर करेंगे। यातायात निरीक्षक जितेंद्र पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री जिस मार्ग से जाएंगे उस रूट को उनके आगमन से कुछ समय पहले ही बंद किया जाएगा। वहीं बाजपुर में भाजपा प्रत्याशी गौरव शर्मा ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार सुबह 11-30 बजे रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचेंगे। यहां श्री गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकेंगे। उसके बाद रोड शो शुरू होगा। इधर, खटीमा में रविवारको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रोड शो करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री की खटीमा में जनसभा भी प्रस्तावित है। मुख्यंत्री सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर अमाऊं पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान में पहुंचेंगे।