काशीपुर । काशीपुर में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज काशीपुर में 86 लोगों की कोराना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। वहीं उधम सिंह नगर में 329 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। आज उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में 30, बाजपुर में 20, गदरपुर में 2, काशीपुर में 74, खटीमा में 28, किच्छा में 36 तथा सितारगंज में 35 लोगों की कोराना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। कोरोना नोडल अधिकारी डाॅ. अमरजीत साहनी ने जनता से अपील की है कि घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य पहनें। अपने हाथों को लगातार धोते रहें। सैनेटाइजर का उपयोग करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अनावश्यक रूप से घर के बाहर न निकलें। सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार आदि लक्षण दिखने पर अपना टेस्ट करायें।