काशीपुर। उत्ताराखंड में पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में सावन मास शुरू हो चुका है। मान्यता है कि भगवान शिव की पूजा जो भी सच्चे मन से करता है उसकी मनोकामनाएं जल्दी पूरी होती है। इसके साथ ही कन्याओं को सुयोग्य वर प्राप्ति का भी आशीर्वाद मिलने की मान्यता है।
इस महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा की शुरुआत उनके अभिषेक के साथ होती है। सावन महीना और इसमें सोमवार का दिन शिव की पूजा के लिए बेहद शुभ माना जाता है। भक्तजन व्रत धारण कर इस दिन जलाभिषेक करते हैं। धार्मिक क्षेत्र के साथ ही सावन का प्रकृति से भी गहरा संबंध है। क्योंकि इस महीने में वर्षा )तु होने से पूरी धरती हरी भरी हो जाती है। आज सावन के पहले सोमवार को काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र के शिवालयों में शिव की पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। चैती परिसर स्थित श्रीमोटेश्वर महादेव मन्दिर, जसपुर खुर्द स्थित बा°सियोंवाला शिव मन्दिर, पक्काकोट स्थित नागनाथ मन्दिर, श्मशानघाट रोड स्थित गंगे बाबा मन्दिर, मौहल्ला कानूनगोयान स्थित श्री शिव दुर्गा मंदिर, प्रभात कालौनी स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर, मुल्तानी मोड़ व मोहल्ला लाहौरियान स्थित शिव मंदिर, मौहल्ला ओझान स्थित श्री चारों धाम शिव मंदिर, बूरा बताशा गली मोड़ स्थित शिव मंदिर, खत्री सभा के निकट स्थित शिव मंदिर, स्टेडियम के निकट स्थित नागिन शक्ति मंदिर समेत नगर के विभिन्न शिवालयों में श्रह्ालु सुबह से ही शिव आराधना करने के लिए बेलपत्र, गंगाजल, दूध, दही तथा भांग-धतूरा आदि लेकर पहंुचे।