बाजपुर । दोराहा में मरम्मत के दौरान एक डंपर में आग लग गई। आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग को बुझाया। गुरुवार को दोराहा स्थित एक वर्कशॉप पर कनौरा निवासी एक व्यक्ति का डंपर मरम्मत के लिए आया था। बताया जा रहा है मरम्मत के दौरान डंपर में आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते डंपर धू-धूकर जलने लगा। वहीं, आग की लपटों को देख लोगों में हड़कंप मच गया। मौजूद लोगों ने तत्काल आग की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। आग बुझाने तक डंपर जल चुका था।