Aaj Ki Kiran

आग लगने से घर का सामान व नकदी खाक

Spread the love


आग में जला हुआ  कच्चा घर
काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बैलजुड़ी मे सुबह अज्ञात कारणों से कच्चे मकान में आग सेे गरीब का आशियाना जलाकर ऽखाक हो गया।
जानकारी के अनुसार उपरोत्तफ गांव निवासी सनववर अली पुत्र महबूब की पत्नी नजराना आज सुबह लगभग
10ः30 बजे जब अपने घर में बैठकर टीवी देख रही थी इसी दौरान अचानक उसे गर्मी का एहसास हुआ तो उसने इधर उधर देखा तो आग लगी थी। महिला जब तक शोर शराबा कर आसपास के लोगों को एकत्रित करती आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते घर में रखी साइकिल, चारपाई, बेड, कपड़े ऽखाने का सामान, हजारों की नगदी कूलर, टीवी आदि आग की भेंट चढ़ गए। प्रधान पति सरफराज चौधरी ने बताया कि अग्निकांड की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को देने पर लगभग आधे घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *