
30 दिसंबर को जन विश्वास यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की की अपील
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा/ मुरादाबाद
मुरादाबाद में होने वाली जन विश्वाय यात्रा को सफल बनाने के लिए भाजपाईयों ने रात दिन जनसंपर्क कर अधिक से अधिक जनसंख्या में पहुंचने की अपील की है
30 दिसंबर को रामलीला ग्राउंड मुरादाबाद होने वाली जन विश्वास यात्रा के मुख्य अतिथि अमित शाह गृहमंत्री की रैली को सफल बनाने के लिए क्षेत्र दर्जनभर गांवों में जनसंपर्क किया। साथ ही ग्रामीणों से यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहंुचकर सफल बनाने की अपील की।
30 दिसंबर को रामलीला ग्राउंड मुरादाबाद में होने वाली जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने के लिए संभावित भाजपा प्रत्याशी गौरव चौहान ने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को दर्जनभर गांव में जनसपंर्क करते हुए यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहंुचकर सफल बनाने की अपील की। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का सुनकर उनका निस्तारण किया। इस दौरान भाजपा की नीतियों को भी जन जन पहंुचाया। इस मौके पर डॉक्टर अनिल ठाकुर , सहदेव गोला, शंकर सिंह ,भारत सिंह, प्रेम सिंह, महेश सिंह हिंदू रक्षा सेना के अध्यक्ष जगदीश सक्सेना , ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।
