Aaj Ki Kiran

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

Spread the love

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

रुद्रपुर। गांव मगरसड़ा में बुधवार की सुबह अपने खेत में काम कर रहे किसान पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया।
परिजनों और गांव वालों के अनुसार बुधवार की सुबह रिमझिम बारिश हो रही थी। गांव मगरसड़ा निवासी 34 वर्षीय सचिन पुत्र नरेश सिंह राणा अपने खेत में पानी बांध रहा था। सुबह 8.15 बजे तेज गड़गड़ाहट के साथ सचिन पर आकाशीय बिजली गिर गई। यह देखकर ग्रामीण और परिजन खेत की ओर भागे, लेकिन तब तक सचिन की मौत हो चुकी थी। यहां बता दें कि इनका खेत घर से कुछ ही दूरी पर है। नायब तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, राजस्व उपनिरीक्षक संजय कुमार, बीना जोशी और अनन्त कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लेकर जानकारी डीएम को दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। सचिव की पत्नी मधु राणा, माता गुड्डी देवी बेसुध हैं। सचिन के पिता का पहले निधन हो चुका है। सचिन का चार वर्षीय पुत्र अंश सिंह है। सचिन परिवार का इकलौता कमाने वाला था। नानकमत्ता के नायब तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने बताया कि दैवीय आपदा के तहत मुआवजे के लिए उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही मुआवजे की कार्यवाही की जाएगी।
सचिन की मौत से गांव में शोक की लहर
आकाशीय बिजली गिरने से सचिन की मौत की सूचना से गांव में मातम पसर गया। सोमवार को खटीमा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से भाई-बहन की मौत हो चुकी है। नानकमत्ता क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढ़स बंधाया। उन्होंने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर मुआवजे की त्वरित कार्यवाही के लिए कहा। पूर्व विधायक डॉ. राणा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सीएम से वार्ता कर परिवारजनों को जो मदद होगी कराई जाएगी। सचिन मिलसार युवक था। परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी भी सचिन पर ही थी। बुधवार को बारिश होने पर परिजनों को खेत में मेड़ बांधने की जानकारी देकर गया था। इस दौरान ग्राम प्रधान मनोज राणा, जितेंद्र राणा, सुमित जोशी, ओमनारायण, संतोष सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *