आईटीआई थाना पुलिस ने जुआ खेलते छह गिरतार किये
काशीपुर। आईटीआई थानांतर्गत हिम्मतपुर स्थित मोबाइल टावर परिसर में हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते सुरेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्र सिंह निवासी ग्यारह मंदिर के आगे हिम्मतपुर, रवि पुत्र आसाराम निवासी पानी की टंकी के पास हिम्मतपुर, नवल किशोर पुत्र अमर सिंह निवासी पानी की टंकी के सामने, हिम्मतपुर, वीरेन्द्र पुत्र छज्जू सिंह निवासी ग्यारह मंदिर वाली गली, हिम्मतपुर, कदीर अहमद अंसारी पुत्र हनीफ निवासी कब्रिस्तान के सामने, कचनाल गोसाई तथा संदीप पुत्र राकेश निवासी टावर वाली गली, हिम्मतपुर को गिरफ्तार किया गया। मौके पर ताश के पत्ते व 5110 रुपये बरामद हुए। पुलिस टीम में थाना आईटीआई के उपनिरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट, प्रकाश सिंह बिष्ट, कांस्टेबल महेन्द्र नयाल, नीरज शुक्ला व सुरेन्द्र कम्बोज थे।