आईटीआई के दीक्षांत समारोह में उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को वितरित किये प्रमाण पत्र-ट्राफी
काशीपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तृतीय दीक्षांत समारोह में जिले के सभी आईटीआई के एनएसक्यूएफ लेवल-04 और एनएसक्यूएफ लेवल-05 के प्रत्येक व्यवसायों के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र और ट्राॅफी वितरित की गईं। समारोह में जिले के 570 प्रशिक्षार्थी शामिल हुए। शनिवार को आईटीआई में आयोजित तृतीय दीक्षांत समारोह का विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और प्रधानाचार्य जगप्रीतम टम्टा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोज किया। समारोह में आईटीआई काशीपुर और जिले के अन्य संस्थानों के विभिन्न एनएसक्यूएफ लेवल-04 और एनएसक्यूएफ लेवल-05 के प्रत्येक व्यवसायों के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र और ट्रॉफी वितरित की गईं। अंकतालिका एवं मान्यता प्राप्त अखिल भारतीय व्यवसाय प्रमाण पत्र दिए। इसमें आईटीआई काशीपुर के 239 प्रशिक्षार्थी, आईटीआई गदरपुर के 17 प्रशिक्षार्थी, आईटीआई दिनेशपुर के 100 प्रशिक्षार्थी, आईटीआई जसपुर के 90 प्रशिक्षार्थी, आईटीआई बाजपुर के 89 प्रशिक्षार्थी, आईटीआई पंतनगर के 05 प्रशिक्षार्थी, आईटीआई सितारगंज के 14 प्रशिक्षार्थी एवं आईटीआई खटीमा के 16 प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया। समारोह में आईटीआई बाजपुर के प्रधानाचार्य राजीव पुष्पांकर, आनन्द प्रसाद, मनोहर लाल, रामचरन पाल, सीमा कुमार, शिव कुमार, कैलाश चन्द्र, बीएस रावत, उमेश चोपड़ा, रश्मि शर्मा, राजेन्द्र पाल, महेश प्रसाद आर्या, इन्दर मेहरा, अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।