काशीपुर। इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड के आंतरिक कर्मचारियों का वार्षिक क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में आईजीएल की चार टीमों रेड, ब्लू, ग्रीन और यलों के बीच मैच खेला गया।
टूर्नामेंट का रोमांचक फाइनल मैच रेड और ब्लू टीमं के मध्य खला गया। रेड टीम ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 167 रन का लक्ष्य ब्लू टीम का दिया। ब्लू टीम निर्धारित ओवर में 157 रन ही बना सकी। रेड टीम ने 10 रनों से जीत हासिल कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। मैच के बाद आईजीएल के अधिशासी निदेशक सुधीर अग्रवाल ने प्लयर आॅफ द मैच और प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट ललित राजपूत, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शशांक सिलेरियो, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अमित यादव को सम्मानित किया। विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी आधिकारिक व्यक्तियों को भी पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन प्रशासन विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक विक्रांत चैधरी ने किया। इस अवसर पर वाॅइस प्रेसिडेंट प्रशासन एवं वित्त मधुप मिश्रा, मानव संसाधन विभागाध्यक्ष राकेश कुमार, मंजूनाथ, मानव शर्मा, आरसी उपाध्यक्ष, इमरान हुसैन, एके चहल के अलावा आईजीएल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।