Aaj Ki Kiran

आईजीएल ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर

Spread the love

आईजीएल ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर

आईजीएल ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर
आईजीएल ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर

चिकित्सा शिविर में मौजूद मेयर व अन्य
काशीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत आज इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड द्वारा लगाए गए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का महापौर दीपक बाली ने रिबन काटकर उद्घाटन किया।
महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज देश दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है। आज पूरी दुनिया भारत के विकास को देखकर आश्चर्यचकित है। श्री बाली ने कहा कि आइए इस बार त्योहारों के अवसर पर स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी कर अपनी संस्कृति सभ्यता और अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहयोग करें। उन्होंने श्री मोदी के जन्मदिन पर यह चिकित्सा शिविर  आयोजित करने पर आयोजकों का आभार व्यक्त किया। इंडिया ग्लाइकोल्स कंपनी के  एमपी हाल में आयोजित इस मेगा हेल्थ निःशुल्क शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुँच कर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस दौरान शिल्पी सिंघल, सीएमओ डॉ. के के अग्रवाल, एचआर एडमिन राजेश कुमार, एजीएम एडमिन विक्रांत चौधरी, मैनेजर लाइजनिंग रमेश उपाध्याय  समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और आमजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *